ChhattisgarhRegion
माघ पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने खारुन नदी में किया स्नान

रायपुर। माघ पूर्णिमा के पावन अवसर पर आस्था और श्रद्धा का अद्भुत नजारा महादेवघाट स्थित खारुन नदी में देखने को मिला जहां सुबह से ही हजारों श्रद्धालु खारुन नदी में स्नान किया। पूरे घाट पर जयकारों और मंत्रोच्चारण की गूंज सुनाई दे रहा था जिससे वातावरण भक्तिमय हो गया। महादेवघाट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए हैं।
