Chhattisgarh

महंत लक्ष्मीनारायण दास महाविद्यालय में उद्यमिता प्रोत्साहन कार्यक्रम

Share

रायपुर : महंत लक्ष्मीनारायण दास महाविद्यालय,रायपुर में वाणिज्य एवं प्रबंध संकाय द्वारा दिनांक 20 सितंबर 2024 को उद्यमिता प्रोत्साहन कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों को स्वावलंबी एवं आत्मनिर्भर बनाने हेतु “स्वावलंबन की ओर बढ़ता भारत” विषय पर अतिथि व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रमुख वक्ता आदरणीय श्री जगदीश पटेल (प्रान्त समन्वयक, स्वावलंबी भारत अभियान, छत्तीसगढ़) ने विषय संबंधी रोचक और ज्ञानवर्धक विचार प्रस्तुत किये | उन्होंने भारत को दो परिदृश्य में समझाया पहले जब हम स्वतंत्र हुए थे तो भारत की स्थिति क्या थी एवं वर्तमान में भारत किस स्थिति पर है ?

पहले परिदृश्य में उन्होंने भारत को वैभवशाली,समृद्धिशाली बताया क्योंकि तत्कालिक समय में मूल अवधारणा “उत्तम खेती, मध्यम व्यवसाय एवं निम्न नौकरी” थी,किंतु भारत वर्तमान परिदृश्य में सबसे अधिक जनसंख्या वाला देश है और जनसंख्या का अधिक होना भारत के लिए चुनौतीपूर्ण है ओर इस चुनौती को अवसरों में बदलना है | लोग कैसे जीवन यापन करते हैं यह उनकी मानसिकता पर निर्भर करता है | भारत में करोड़ों युवा है जिन्हें रोजगार की जरूरत है इन सभी युवाओं को उद्यमिता के लिए रणनीति बनाकर कार्य निष्पादन करना होगा | उन्होंने स्वालम्बी भारत के सपने को साकार करने के लिए चार महत्वपूर्ण संकल्पों पर अपने विचार व्यक्त किए जोकि भारत के प्रत्येक युवाओं को निश्चित तौर पर संकल्प लेना चाहिए |
प्रथम संकल्प सभी युवाओं को शिक्षित होने के साथ साथ जीविकोपार्जन हेतु सतत कार्य करते रहना चाहिए |

द्वितीय संकल्प प्रत्येक युवाओं को रोजगार दाता बनना चाहिए न कि रोजगार याचक |
तृतीय संकल्प बड़ा सोचो, नया सोचो, दायरे से हटकर सोचों | चौथा संकल्प नेशन फर्स्ट स्वदेशी मस्ट।

उपरोक्त बिंदुओं पर अपने विचार व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों का मार्गदर्शन के साथ ही उन्होंने महाविद्यालय के 2 छात्रों बीकॉम द्वितीय वर्ष की छात्रा दामिनी एवं प्रथम वर्ष का छात्र साकेत त्रिपाठी को सम्मानित किया जिन्होंने अध्ययनरत होते हुए भी जीविकोपार्जन प्रारंभ कर दिया है | महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. देवाशीष मुखर्जी के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ । प्रो. डॉ. शांतनु पाल, प्रो.ललित मोहन वर्मा, प्रो. अनुपमा जैन, प्रो. सुधीर जैन, प्रोफेसर प्रीतम दास ,प्रो. सोमा गोस्वामी, प्रो. डॉ. श्वेता महाकालकर एवं प्रो.अपूर्वा शर्मा के साथ वाणिज्य परिषद के पदाधिकारी और अधिकाधिक विद्यार्थी लाभान्वित हुए है।कार्यक्रम का संचालन डॉ. जया चंद्रा ओर धन्यवाद ज्ञापन प्रो. अपूर्वा शर्मा ने प्रेषित किया | कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि को शाल एवं श्रीफल से सम्मानित किया गया |

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button