National
चुनावी रणनीतिकार PK की भविष्यवाणी से खलबली! बताया कितनी सीटें जीत सकती है BJP

Lok Sabha Elections 2024: चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कई भविष्यवाणी की है. प्रशांत किशोर ने दावा किया कि, ‘बीजेपी को करीब 300 सीटें मिल सकती हैं.’
उन्होंने कहा है कि, ‘भारतीय जनता पार्टी (BJP) को बंगाल, ओडिशा, तेलंगाना, तमिलनाडु और आंध्र जैसे राज्यों में फायदा होगा. इन राज्यों में पार्टी की सीटें बढ़ सकती हैं. हालांकि उन्हें नॉर्थ और वेस्ट से थोड़ी सीटें गंवानी पड़ सकती है.’
प्रशांत किशोर ने आरटीवी को दिए इंटरव्यू में कहा कि भले ही बीजेपी के प्रदर्शन को लेकर तमाम टिप्पणियां और बहस जारी है, लेकिन मुझे उत्तर और पश्चिम में भाजपा की सीटों में कोई सार्थक गिरावट नहीं दिख रही है.
उन्होंने दोहराया कि, ‘BJP 400 सीटों के आंकड़े तक नहीं पहुंच सकती है, लेकिन उसे 200 सीटों तक भारी गिरावट का सामना भी नहीं करना पड़ेगा.’
