National

अधिकारियों पर हमले के बाद ईडी निदेशक पहुंचे कोलकाता

Share

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के डायरेक्टर राहुल नवीन पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता पहुंच गए हैं. वह रात 11.25 बजे की एयर इंडिया की फ्लाइट से कोलकाता पहुंचे हैं. उनका ये दौरा ईडी अधिकारियों पर हुए हमले और राशन घोटाले की समीक्षा के लिए है. कोलकाता में ईडी डायरेक्टर कई बड़े अधिकारियों से अहम बातचीत करने वाले हैं. तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता शाहजहां शेख की गिरफ्तारी को लेकर भी अहम बैठक होने वाली है. 

दरअसल, पिछले हफ्ते राशन घोटाले को लेकर पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना में छापेमारी करने गई ईडी की टीम पर हमला किया गया. इस वजह से कई अधिकारी घायल हो गए थे. उनके वाहनों में भी तोड़फोड़ की गई थी. इसका वीडियो भी सामने आया था, जिसमें भीड़ को डंडों के साथ भागते हुए देखा गया. ईडी अधिकारी राशन घोटाले में टीएमसी नेता शाहजहां के यहां छापेमारी करने पहुंचे थे, तभी उनके समर्थकों ने हमला बोल दिया. टीएमसी नेता फिलहाल फरार हैं.

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button