Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्या मंडलम के प्रवीण्य सूची में गड़बड़ी, अधिकारी-कर्मचारी पर गिरी गाज, शिक्षा मंत्री अग्रवाल का एक्शन

Share

रायपुर। प्रदेश के शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्या मंडलम में हुई परीक्षा के प्रवीण्य सूची में गड़बड़ी की खबरें सामने आने पर एक्शन मोड में आ गए हैं। उन्होंने संबंधित अधिकारी-कर्मचारी पर कड़ी कार्रवाई की है। इस संबंध में बीते देर रात को आदेश भी जारी कर दिया गया। जिसके अनुसार छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्या मंडलम की सचिव अलका दानी को प्रतिनियुक्ति समाप्त करते हुए उनके मूल पदस्थापना में वापस भेज दिया गया है।

वहीं परीक्षा प्रभारी रहे सहायक संचालक लक्ष्मण प्रसाद साहू को निलंबित कर उनका मुख्यालय सयुक्त संचालक कार्यालय बस्तर किया गया है। इसके साथ ही विद्या मंडलम के स्टेनो, डाटा एंट्री ऑपरेटर संतोष ठाकुर एवं लिपिक वर्ग 3 परमेश्वर दयाल चौबे को उनके पदों से बर्खास्त कर दिया गया है। इस संबंध में मंत्री अग्रवाल ने संस्कृत विद्यमंडल की परीक्षाओं में हुई गड़बड़ियों के संबंध एक उच्च स्तरीय कमेटी का गठन कर एक सप्ताह के भीतर जांच प्रतिवेदन मागा है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button