Chhattisgarh

कलिंगा युनिवर्सिटी के तीसरे छात्र का शव बरामद, नहाने गए थे तीनों स्‍टूडेंट

Share

रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बिहार के 3 छात्रों की मौत हो गई है। दरअसल, नवा रायपुर के खुटेरी जलाशय में कलिंगा यूनिवर्सिटी के तीन स्टूडेंट डूब गए, जिसमें से 3 छात्रों की लाश निकाल ली गई है।

बताया जा रहा है कि एक-दूसरे को बचाने के चलते यह हादसा हुआ है। मामला मंदिर हसौद थाना इलाके का है। जानकारी के मुताबिक ये स्टूडेंट जलाशय में नहाने के लिए उतरे थे। इस दौरान एक स्टूडेंट गहरे पानी में डूबने लगा तो उसे बचाने।

वहीं तीसरे स्टूडेंट ने उसे बचाने की कोशिश की तो वह भी पानी में डूब गया। ये तीनों लड़के नया रायपुर स्थित कलिंगा यूनिवर्सिटी में बीटेक फोर्थ सेम के स्टूडेंट थे, जो की घूमने गए थे और वहां नहाने लगे। इसी बीच एक छात्र गहरे पानी में चले गया जिसे बचाने के दौरान बाकी 2 छात्र भी डूब गए। इन लड़कों में आदित्य कुमार वर्मा और सुधांशु का शव बरामद हो चुका है। तीसरा युवक आदित्य झा है, जिसकी तलाश की जा रही है। मंदिर हसौद पुलिस भी मौके पर पहुंची और पंचनामा कर आगे की कार्रवाई कर रही है। तीनों छात्र बिहार के रहने वाले थे।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button