ChhattisgarhRegion

रेकी पर सदन में कांग्रेस के कड़े तेवर, विस कार्रवाई का पूरे दिन बहिष्कार

Share


रायपुर। कांग्रेसी अध्यक्ष दीपक बैज के दंतेवाड़ा स्थित निवास पर कथित पुलिस की रेकी मामले को लेकर शुक्रवार को विधानसभा में विपक्षी दल कांग्रेस ने कड़े तेवर अपनाते हुए सरकार को घेरा और पूरे दिन के लिए विधानसभा की कार्यवाही के बहिष्कार का ऐलान कर दिया। आगे की रणनीति बनाने के लिए कांग्रेस एक बड़ी बैठक करने जा रही है।
उल्लेखनीय है कि, गुरुवार की देर रात दीपक बैज के घर पुलिसवालों को देखे जाने की बात कही गई है। इसी को लेकर गुरुवार को नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत ने उक्त घटना को विधानसभा में विपक्ष की जासूसी करार देते हुए उठाया। उनहोंने कहा कि, लोकतंत्र की हत्या की जा रही है। पीसीसी अध्यक्ष के यहां रात 12 बजे पुलिस पहुंची, रेकी की जा रही है। डा. महंत ने कहा- कौन आ रहा, जा रहा इस पर नजर रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि, दंतेवाडा में कांग्रेस का जिला पंचायत अध्यक्ष बन सकता है, इसलिए कांग्रेस समर्थित सदस्यों को डराया-धमकाया जा रहा है।
डा.महंत ने कहा कि, कांग्रेस के कार्यालय में पहली बार ईडी का प्रवेश हुआ है। हमने आदर के साथ ईडी ने जो चाहा वो दिया, ईडी की कार्यवाही हम पर दबाव बनाने की कोशिश है। उनहोंने कहा कि, सरकार के इशारों पर केंद्र सरकार की एजेंसियां काम कर रही हैं। इसके बाद डा. महंत ने कहा कि, आज हम दिन भर सदन की कार्यवाही का बहिष्कार कर रहे हैं। आगे की रणनीति पर आज ही बैठक में चर्चा होगी।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button