Chhattisgarh

पत्रकारों के साथ न्याय करेंगे सीएम, भाजपा मीडिया विभाग ने सौंपा पत्र

Share

रायपुर। भाजपा प्रदेश मीडिया विभाग ने आज मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुलाकात की। इस मुलाकात में उन्होंने पत्रकारों पर कांग्रेस के शासनकाल में हुए अन्याय की जांच करने के लिए एक मांग पत्र भी सौंपा।

भाजपा प्रदेश मीडिया विभाग के प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि “छत्तीसगढ़ में कांग्रेस शासन काल में पिछले 5 वर्ष अभिव्यक्ति की आजादी की दृष्टि से भयावह रहे हैं। पत्रकारों की प्रताड़ना, महज समाचार प्रसारित / प्रकाशित करने में कारण उन पर लगाये जाते, झूठे मुकदमों आदि ने नागरिक के मौलिक अधिकार पर गंभीर कुठाराघात किया।

अनेक ऐसे पत्रकार हैं जो नाहक मुकदमों आदि का सामना कर रहे हैं। अनेक के साथ अन्य तरह से उनके सम्मान को ठेस पहुँचाया गया है। कई ऐसे लोगों के साथ मारपीट हुई, बेवजह उन्हें जेल में ठूंसा गया। हर तरह से पत्रकारों की आवाज दबाने दमनकारी रवैया अपनाया गया।

कथित पत्रकार सुरक्षा कानून की धज्जियां उड़ायी गयी।ऐसे में अब इन्हें न्याय दिलाना अत्यावश्यक है। अत: आपसे निवेदन है कि ऐसे सभी मामलो की निष्पक्ष जांच करा कर पत्रकारों को न्याय दिलाने की कृपा करेंगे।”

इस प्रतिनिधिमंडल में भाजपा प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव, प्रदेश प्रवक्ता संदीप शर्मा, भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी, सह प्रभारी अनुराग अग्रवाल, रसिक परमार शामिल थे। इस अवसर पर विशेष रूप से मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार पंकज झा एवं आलोक सिंह भी उपस्थित थे।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button