New Delhi

दिल्ली जल बोर्ड प्लांट में 40 फुट गहरे बोरवेल में गिरा बच्चा, NDRF का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Share

दिल्ली के केशोपुर मंडी इलाके में एक बच्चा बोरवेल में गिर गया. केशापुर मंडी के पास बने दिल्ली जल बोर्ड प्लांट के अंदर एक 40 फुट गहरा बोरवेल है, जिसमें एक बच्चा अचानक खेलते हुए गिर गया. सूचना मिलते ही दिल्ली बच्चे को बचाने के लिए फायर सर्विस र दिल्ली पुलिस मौके पर पहुंच गई. इसके बाद हालात का जायजा लेते हुए एनडीआरएफ की टीम को भी मौके पर बुलाया गया. फिलहाल, अभी तक बच्चे को निकालने की कोशिशें जारी हैं, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली है.

दिल्ली अग्निशमन सेवा का कहना है कि बचाव अभियान जारी है. जल्द ही बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाल लिया जाएगा. बता दें, जो बच्चा बोरवेल में गिरा है, उसकी पहचान अभी तक नहीं हो सकी है. न ही कोई अन्य जानकारी अभी तक मिली है.

गड्ढे के पैरलल में खोदा जाएगा एक और बोरवेल
जानकारी के अनुसार, रेस्क्यू टीम बोरवेल के ही बगल में एक और बोरवेल खोदने की तैयारी कर रही है. जिस गड्ढे में बच्चा गिरा है, उसकी गहराई 40 फीट है. ऐसे में उसे बाहर निकालना कुछ मुश्किल हो सकता है. वहीं, नए बोरवेल की खुदाई में भी समय लग सकता है.

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button