Politics

भारत जोड़ो न्याय यात्रा में फिर बवाल! असम पुलिस से भिड़े राहुल गांधी के समर्थक

Share

नई दिल्ली: कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर एक बार फिर बवाल हो गया है. असम में राहुल गांधी के समर्थकों और पुलिस के बीच भिड़ंत हो गई है. भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान राहुल गांधी के समर्थक पुलिस से उस वक्त भिड़ गए, जब उन्हें शहर में प्रवेश की इजाजत नहीं दी गई. बताया गया कि कांग्रेसियों और पुलिस के बीच जमकर हाथापाई हुई है. फिलहाल, राहुल गांधी ने यात्रा रोकने का आरोप लगाया है.

दरअसल, असम में राहुल गांधी के समर्थकों और गुवाहाटी पुलिस के बीच जमकर हाथापाई हुई है. दरअसल, यह तब हुआ जब राहुल गांधी को पुलिस ने रोक दिया और उन्हें शहर में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी गई. इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बैरिकेड तोड़ने की कोशिश की. कांग्रेस उस मार्ग में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे, जिसकी उन्हें अनुमति नहीं थी. इसके बाद देखते ही देखते पुलिस के साथ झड़प हो गई और पुलिस ने कुछ समर्थकों को लाठियों से खदेड़ा. इस दौरान राहुल गांदी बस के ऊपर खड़े रहे.

इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को दावा किया कि उन्हें केंद्रीय गृह मंत्री के ‘निर्देश’ पर ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के दौरान मेघालय में एक निजी विश्वविद्यालय के छात्रों के साथ बातचीत करने से ‘रोका’ गया. उन्होंने दावा किया कि केंद्रीय गृह मंत्री ने असम के मुख्यमंत्री कार्यालय के जरिए विश्वविद्यालय प्राधिकारियों को यह निर्देश दिया.

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button