National

महुआ मोइत्रा के कई ठिकानों पर CBI की छापेमारी, ‘पैसे लेकर सवाल पूछने’ से जुड़ा है मामला

Share

Cash-For-Query Case : सीबीआई कथित पूछताछ के बदले नकदी मामले में टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा के कोलकाता स्थित आवासों और अन्य स्थानों पर तलाशी ले रही है. लोकपाल ने मंगलवार को सीबीआई को ‘कैश फॉर क्वेरी’ मामले में तृणमूल कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ लगाए गए आरोपों के सभी पहलुओं की जांच करने का आदेश दिया था.

लोकपाल ने 15 मार्च को सीबीआई से धारा 20(3)(ए) के तहत आरोपों की जांच करने और छह महीने के भीतर एक रिपोर्ट सौंपने को कहा था. मामले में सीबीआई को हर महीने जांच की स्थिति के बारे में आवधिक रिपोर्ट दाखिल करने के लिए भी कहा गया था. सीबीआई ने पहले लोकपाल के संदर्भ पर मोइत्रा के खिलाफ आरोपों की प्रारंभिक जांच की थी.

मामले को लेकर अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई की एक टीम शनिवार तड़के कोलकाता और अन्य शहरों में महुआ मित्रा के ठिकानों पर पहुंची और छापेमारी प्रक्रिया की जानकारी देकर कार्रवाई शुरू की. उन्होंने बताया कि सीबीआई ने लोकपाल के निर्देश पर बृहस्पतिवार को मोइत्रा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी. लोकपाल ने एजेंसी को छह महीने में रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया है.

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button