ChhattisgarhPoliticsRegion

देवर नगर पंचायत अध्यक्ष तो भाभी बनीं हारम ग्राम पंचायत की सरपंच

Share


दंतेवाड़ा। निकाय चुनाव के नतीजों के बाद अब आज 18 फरवरी मंगलवार को पंचायत चुनाव के पहले चरण के नतीजे आ गए हैं। इस बार दंतेवाड़ा जिले के गीदम में देवर रजनीश सुराना ने नगर पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर अपना कब्जा जमाया है तो वहीं भाभी प्रमिला सुराना हारम ग्राम पंचायत की सरपंच चुन ली गई हैं। दोनों ने ही भाजपा के टिकट से चुनाव लड़ा था, इन दोनों की जीत पर गीदम में जश्न सा माहौल है। इस बड़ी जीत के बाद नगर पंचायत के अध्यक्ष बने रजनीश और हारम की सरपंच बनीं भाभी प्रमिला ने कहा कि लोगों की सेवा का परिणाम है, कि हमें जीत मिली है, आगे भी जनता की सेवा और शहर-गांव के विकास के लिए काम करते रहेंगे।
नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा ने गीदम नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए रजनीश सुराना को मैदान में उतारा था, उसने कांग्रेस के प्रत्याशी और अपने चचेरे भाई रविश को 200 से ज्यादा वोटों के अंतर से नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए रजनीश चुनाव जीत गए। रजनीश की भाभी और पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष मनीष सुराना की पत्नी प्रमिला सुराना ने भी सरपंच का चुनाव दोबारा जीत लिया। प्रमिला ने वर्ष 2019 को ग्राम पंचायत हारम की सरपंच के लिए पहली बार चुनाव लड़ा था. तब वे जीतकर सरपंच बनी थीं। अब फिर से वर्ष 2025 के चुनाव में भाजपा ने टिकट दिया, चुनावी मैदान मे उतरीं और 268 वोट से चुनाव जीत गईं।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button