Crime

BJP विधायक ने शिंदे गुट के नेता को मारी गोली, गिरफ्तार

Share

महाराष्ट्र के ठाणे में पुलिस स्टेशन के अंदर बीजेपी विधायक गणपत गायकवाड़ ने शिवसेना शिंदे गुट के नेता महेश गायकवाड़ को गोली मार दी. पुलिस ने इस मामले में भाजपा विधायक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जिसमें देखा जा सकता है कि अचानक एक व्यक्ति उठता है और सामने बैठे तीन व्यक्तियों पर गोली चलाने लगता है. घटना में 2 लोगों के घायल होने की खबर है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. घटना की वजह जमीन विवाद बताया गया है. इस पर डिप्टी सीएम अजित पवार ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि पुलिस जांच कर रही है और दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी

दरअसल महेश गायकवाड़ और बीजेपी विधायक गणपत गायकवाड़ जो की कल्याण ईस्ट विधानसभा सीट से विधायक हैं, उनके बीच जमीन विवाद को लेकर पुरानी रंजिश थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कल्याण पूर्व के द्वारली परिसर में जमीन को लेकर दोनों के बीच विवाद चल रहा है. 31 जनवरी को भी इस विवाद में दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ था. विवाद को देखते हुए शुक्रवार शाम को दोनों पक्ष उल्हासनगर के हिल लाइन पुलिस स्टेशन पहुंचे जहां एक बार फिर बहसबाजी हुई. इस दौरान सामने बैठे तीन लोगों पर बीजेपी विधायक गणपत गायकवाड़ ने गोली चला दी. इसमें दो लोग बुरी तरह घायल हो गये. इस दौरान विधायक ने छह राउंड फायरिंग की

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button