Chhattisgarh
बलौदाबाजार हिंसा : भाजपा ने बनाई जांच समिति, 7 दिन में पार्टी को देंगे रिपोर्ट
Baloda Bazar Violence: बलौदाबाजार हिंसा मामले में BJP ने पांच सदस्यीय जांच समिति गठित की है। इस समिति के संयोजक मंत्री दयाल दास बघेल बनाये गए हैं। इसके अलावा मंत्री टंकराम वर्मा, शिवरतन शर्मा, नवीन मार्कंडेय, रंजना साहू सदस्य बनाये गए हैं। यह समिति 7 दिनों में इस मामले की जांच करके अपनी रिपोर्ट पार्टी को सौपेंगी।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने समिति का गठन किया है. जिसमें कैबिनेट मंत्री दयाल दास बघेल के नेतृत्व में 5 सदस्यीय समिति का गठन किया है. सभी तथ्यों की जांच के बाद जांच समिति 7 दिन में अपनी रिपोर्ट पेश करेगी।