National

Ayodhya ! रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर रोक लगाने की मांग, इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका

Share

Ayodhya Pran Pratishtha : पूरा देश अयोध्या में होने वाली रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उत्साहित है. लोग इस ऐतिहासिक दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 22 जनवरी को लेकर अयोध्या में जोर शोर से तैयारी चल रही है. वहीं इस मुद्दे पर राजनीति भी जमकर हो रही है. पहले तो विपक्षी राजनीतिक दल और शंकराचार्य ही इस पर सवाल उठा रहे थे, वहीं अब आम लोग भी प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं.

राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होने से पहले ही ये मामला अब कोर्ट पहुंच गया है. उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद हाई कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई है. याचिका में 22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव पर प्रतिबंध लगाने की मांग की गई है. जानकारी के मुताबिक ये याचिका भोला दास नाम के एक शख्स ने दायर की है जो उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के रहने वाले हैं.

याचिकाकर्ता भोला दास का कहना है कि इन दिनों पौष माह चल रहा है और हिंदू कैलेंडर के मुताबिक पौष माह में कोई भी धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाता, ऐसे में रामलला की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम नहीं किया जाना चाहिए. कोर्ट को इस पर रोक लगानी चाहिए. इसके अलावा याचिकाकर्ता ने ये भी कहा कि मंदिर अभी भी निर्माणाधीन है, पूरी तरह से मंदिर नहीं बना है, ऐसे में वहां भगवान की प्रतिष्ठा नहीं हो सकती. उन्होंने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा का होना सनातन परंपरा के साथ असंगत होगा.

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button