ChhattisgarhRegion

सर्व धोबी समाज का वार्षिक सम्मेलन कल

Share


कांकेर। संत शिरोमणि गाडगेजी महाराज की जयंती व निर्मल दिवस के अवसर पर सर्व धोबी समाज जिला इकाई चारामा द्वारा 29 वां वार्षिक सम्मेलन 23 फरवरी दिन रविवार को आयोजित किया गया है। कार्यक्रम चारामा विकासखंड के ग्राम साल्हेटोला में सुबह 8 बजे से शुरू होगा, 10 बजे कलश यात्रा निकाली जाएगी व दिवंगत बंधुओं को श्रद्धांजलि दी जाएगी। 12 बजे से भोजन, दोपहर 1 बजे अतिथियों का स्वागत व उद्बोधन, 3 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम, नव निर्वाचित सभी संभागीय पदाधिकारियों का परिचय होगा। 5 बजे से प्रतिभावान छात्र छात्राओं का सम्मन व विवाह योग्य युवक युवतियों का परिचय सम्मेलन, 6 बजे से सामाजिक प्रकरणों पर चर्चा, रात 8 बज से भोजन व इसके बाद नए पदाधिकारियों का चयन व मनोनयन होगा। इसकी जानकारी देते हुए धोबी समाज के शिवेंद्र निर्मलकर ने समाज के लोगों को कार्यक्रम में अधिक से अधिक उपस्थित होने की अपील की है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button