स्कूलों की वार्षिक परीक्षा से पहले 394 छात्र-छात्राएं मजदूरी करने पड़ोसी राज्यों में पलायन कर गए

बीजापुर। जिले में प्राथमिक और माध्यमिक स्तर की वार्षिक परीक्षा आगामी 16 और 17 मार्च से शुरू होने वाली हैं, लेकिन इस बीच कुल 394 छात्र-छात्राएं पड़ोसी राज्यों तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र में मिर्ची तोडऩे मजदूरी करने के लिए पलायन कर गए है। इन छात्रों की वापसी के लिए प्रशासन ने श्रम विभाग को पत्र लिखकर जल्द से जल्द वापसी की प्रक्रिया शुरू करने की अपील की है।
मिली जानकारी के अनुसार, शैक्षणिक सत्र 2024-25 के दौरान, जुलाई से दिसंबर तक बीजापुर से 206 छात्र, भैरमगढ़ से 51 छात्र, भोपालपटनम से 28 छात्र, एवं उसूर से 109 छात्र सहित कुल 394 छात्र-छात्राएं अपने परिजनों के साथ मजदूरी करने के लिए तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र पलायन कर गए हैं। इनमें पोर्टा केबिन आवासीय विद्यालय, स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम विद्यालय, बालक आश्रम, पीएमश्री रेसिडेंशियल स्कूल और अन्य प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों के छात्र शामिल है। बीजापुर डीईओ लखनलाल धनेलिया ने बताया कि इस शैक्षणिक सत्र में लगातार अनुपस्थित छात्रों की जानकारी विकासखंड वार एकत्र की गई है और श्रम विभाग को सूचित किया गया है।
