ChhattisgarhPoliticsRegion
अंजली जीतेंद्र गोलछा ने हासिल की जीत

रायपुर। रायपुर नगर निगम के वार्ड 59-मोरेश्वर राव गद्रे वार्ड से भाजपा की पार्षद प्रत्याशी अंजली जीतेंद्र गोलछा जैन ने जीत हासिल की। अंजली ने कांग्रेस प्रत्याशी कविता दास को 2670 वोट से पराजित किया। कविता दास दिग्गज कांग्रेस नेता सुमित दास की धर्मपत्नी है। इस जीत को भाजपा के लिए एक बहुत बड़ी सफलता मानी जा रही है।

