National

पुल का स्‍लैब गिरने से हादसा, 1 मजदूर की मौत, करीब 30 मजदूर मलबे में दबे

Share

Bihar : बिहार के सुपौल में निर्माणाधीन पुल का स्लैब गिरने से बड़ा हादसा हुआ है. इस हादसे में कई लोगों की मौत हो गई है. वहीं पुल का स्लैब गिरने से मलबे में करीब 30 मजदूर दबे हुए हैं. सुपौल के भेजा-बकौर के बीच मरीचा के पास यह हादसा हुआ है. जहां एक पुल का निर्माण चल रहा था.

सुपौल में शुक्रवार की सुबह करीब सात बजे एक निर्माणाधीन पुल गिरने से करीब 30 मजदूर दबे हुए हैं. हालांकि खबर लिखे जाने तक उनकी संख्या की पुष्टि नहीं हो पाई है. इस घटना के बाद तुरंत आसपास के लोग वहां जुट गए. निर्माणाधीन पुल के पीलर नंबर 152, 153 और 154 के बीच का गार्डर गिरा है. बताया जाता है कि इस पुल का निर्माण 1200 करोड़ रुपए की लागत से हो रही है.

जो पुल हादसा हुआ है, वह सुपौल के बकोर में बना हुआ था. वहीं इस हादसे के बाद कंपनी कई बड़े अधिकारी और मैनेजर फरार हो गए हैं. इस वक्त पुल के निर्माण का ठेका ट्रांस रेल कंपनी के पास है. भारत माला प्रोजेक्ट के तहत 10.5 किलोमीटर लंबे इस पुल का निर्माण चल रहा है.

इस पुल का निर्माण सुपौल से मधुबनी जाने के लिए बकोर में हो रहा था. इस पुल हादसे के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हो गया है. घटना स्थल पर कई बड़े अधिकारी मौजूद हैं. घटना के संबंध में जानकारी देते हुए सुपौल एसपी ने कहा, ‘इस घटना में छह लोग घायल हैं.’

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button