ChhattisgarhRegion

मार्कण्डेय महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि पर होगा भव्य आयोजन

Share


रायपुर। महाशिवरात्रि पर्व के निमित्त राजधानी के शिवालयों में तैयारियों को लेकर उत्साह और उमंग का दृश्य सबको भक्ति और श्रद्धा से आप्लावित कर रहा है। राजधानी के अनेक प्राचीन शिवालयों में से एक पेंशन बाड़ा और टैगोरनगर से लगी आवासीय कॉलोनी विवेकानंद नगर में स्थित ‘मार्कण्डेय महादेव मंदिर’ की ख्याति से सभी अवगत हैं, जहाँ इन दिनों महाशिवरात्रि पर्व पर तैयारी में मंदिर संचालन समिति के पदाधिकारी और सदस्य सतत जुटे हुए हैं। इस दिन मंदिर में दिन-रात पूजन-अर्चन के साथ ही भक्ति-संगीत का कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
रायपुर के पेंशन बाड़ा और टैगोरनगर से लगी आवासीय कॉलोनी विवेकानंद नगर में स्थित यह मंदिर सम्पूर्ण शिव परिवार, मार्कण्डेय एवं यमराज सहित विभिन्न अवतारों का प्रतिष्ठित मंदिर है। कभी मंदिर के पास ही बिल्व-पीपल-बरगद का एक विशाल युग्म वृक्ष हुआ करता था, जो कतिपय भूमाफियाओं की लालच का शिकार होकर नष्ट हो गया। यहाँ नाग-नागिन का एक जोड़ा भी रहता था, जो संभवत: भू-माफियाओं द्वारा की गई तोडफ़ोड़ के बाद काल कवलित हो गया। देखने वालों ने तो शिव पिंडी से लिपटे इस निरापद नाग-नागिन के जोड़े का दर्शन भी किया है! कहा जाता है कि जब यह आवासीय कॉलोनी अपना स्वरूप ही नहीं ले पा रही थी, तब कॉलोनी के मूल ले-आउट के अनुरूप इस अद्भुत मंदिर की स्थापना की गई जिसका लोकार्पण सन् 1966 में परमविदुषी सरोजबाला ने किया था। वर्तंमान में इस मंदिर में श्रीराम दरबार और श्रीराधाकृष्ण के साथ ही पवनसुत हनुमान के विग्रह भी विराजित हैं। मंदिर समिति के प्रयासों से मंदिर के पृष्ठभाग में पर्यावरणीय दृष्टि से काफी वानस्पतिक पौधों का रोपण करके उनका संरक्षण किया जा रहा है। इससे मंदिर परिसर की सुरम्य हरीतिमा की छटा भी श्रद्धालु भक्तों को आकर्षित कर रही है।
प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी मार्कण्डेय महादेव मंदिर समिति द्वारा उत्साहपूर्वक की जा रही तैयारियों के तहत रंग-रोगन व साज-सज्जा करके मंदिर को नयनाभिराम स्वरूप प्रदान किया जा रहा है। मार्कण्डेय महादेव मंदिर समिति के सभी सदस्य मार्कण्डेय महादेव मंदिर समिति के सभी सदस्य महाशिवरात्रि पर्व की तैयारियों में जुटे हुए हैं।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button