विकास उपाध्याय ने रावण से की BJP की तुलना, अरुण साव ने किया पलटवार
रायपुर : छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान हो चुका है, जिसके तहत सभी पार्टियां चुनाव प्रचार में जुटी हुई है। इस बीच नेताओं के बीच बयानबाजी भी तेज हो गई है।
दरअसल, रायपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी विकास उपाध्याय ने बीजेपी की तुलना रावण से की है। उन्होंने कहा कि बीजेपी रावण रूपी अहंकार में डूबी है, जो चुनाव होने से पहले ही कह रही है कि 400 पार सीट जीतेंगे। उपाध्याय ने कहा कि चुनौतियों का जवाब जनता देगी। साथ ही उन्होंने रायपुर लोकसभा सीट से जीत का भी दावा किया।
वहीं विकास उपाध्याय के रावण वाले बयान पर डिप्टी CM अरुण साव ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि राम के ननिहाल के लोग कांग्रेस को सबक सिखाएंगे। जैसा इनका चरित्र है वैसे ही वो बोल रहे हैं। ये लोग पांच साल से अहंकार में डूबे हैं। कांग्रेस का चरित्र हमेशा से उजागर हुआ है। इन्होंने भगवान राम के मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण ठुकराया। इनसे बड़े राम विरोधी हो ही नहीं सकते हैं। इसलिए राम के ननिहाल के लोग इन्हें सबक सिखाएंगे।