CAA के विरोध में सामने आए साउथ सुपरस्टार थलापति विजय
Citizenship Amendment Act : आम चुनावों से पहले केंद्र सरकार ने नागरिकता संशोधन कानून लागू कर दिया है। सोमवार की शाम नागरिकता (संशोधन) अधिनियम (CAA) की अधिसूचना जारी कर दी गई है। जिसके साथ ही यह कानून बन चुका है। हालांकि CAA के खिलाफ दक्षिण भारत से आवाज बुलंद होने लगी है। एक्टर से राजनेता बने थलपति विजय ने CAA का विरोध किया है।
थलपति विजय ने नागरिकता संशोधन कानून को ना स्वीकार करने का ऐलान किया है। इसी के साथ उन्होंने तमिलनाडु सरकार से CAA को मंजूरी ना देने की भी अपील की है। सोमवार की शाम CAA से जुड़ा नोटिफिकेशन जारी होने के बाद थलपति विजय ने एक्स प्लेटफॉर्म पर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा- इसे स्वीकार नहीं किया जाएगा कि भारतीय नागरिक संशोधन अधिनियम (CAA) जैसा कोई भी कानून ऐसे देश में लागू हो जहां सभी नागरिक पहले से ही सामाजिक सद्भाव के साथ रहते हैं।