ChhattisgarhRegion

अनियंत्रित मोटर साइकिल गड्ढे में गिरी, मामा-भांजा की हुई मौत

Share

कोंडागांव। जिले के केशकाल विकासखंड अंतर्गत फरसगांव थाना क्षेत्र के ग्राम बड़े ठेमली में मोटर साइकिल का संतुलन बिगड़ जाने से बीती रात हुए हादसे में दो ग्रामीण लोकेश मंडावी और कमलेश नेताम दोनो रिश्ते में मामा और भांजे थे, की मौत हो गई है। सूचना पर मौके पर पंहुची फरसगांव पुलिस ने दोनो ग्रामीणों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। मामले की जांच फरसगांव पुलिस द्वारा की जा रही है।
फरसगांव पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फरसगांव निवासी मामा-भांजा लोकेश मंडावी और कमलेश नेताम मोटरसाइकिल से मंगलवार को बड़े ठेमली में आयोजित मेला देखने गए थे। बीती रात वापस लौटते समय बड़े ठेमली के जंगल क्षेत्र में मोटरसाइकिल का संतुलन बिगड़ गया, जिससे दोनों सड़क किनारे गड्ढे में गिर गए। इस दुर्घटना में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। मृतकों की पहचान लोकेश मंडावी और कमलेश नेताम के रूप में की गई है। दुर्घटना की जानकारी मिलने पर परिजन देर रात अस्पताल पहुंचे। आज बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button