ChhattisgarhMiscellaneous

आज के समय में नारी किसी से पीछे नहीं, हर क्षेत्र में आगे: विधायक साहू

Share

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर बेमेतरा मे जिला खेल युवा एवं कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं के बीच खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस प्रतियोगिता में विभिन्न तरह के पारंपरिक खेलों को शामिल किया गया । जिसमें खो-खो, कबड्डी,दौड़,गोला आदि खेलों को शामिल किया गया है। विजेता खिलाडियों एवं टीम को खेल विभाग मुख्य अतिथि के हाथो मैडल एवं शिल्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया l साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर चयनित खिलाड़ियों को सील्ड और प्रशस्ति प्रदान कर सम्मानित किया गया l कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक दीपेश साहू ने सबसे पहले कार्यक्रम मे उपस्थित सभी महिलाओं और नागरिकों को महिला दिवस की शुभकामनायें देते हुए कहा की आज के समय में नारी किसी से पीछे नहीं है आज सभी स्थान पर चाहे खेल क्षेत्र,राजनितिक, सामाजिक,धार्मिक , शिक्षा, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हो, व्यापम परीक्षा के क्षेत्र हो समाज सेवा सभी क्षेत्र में आज महिलाएं पुरुषो से कंधे से कंधे मिलाकर देश में आगे बढ़ रही है lपहले की तुलना मे आज महिलाएं आत्मनिर्भर और सशक्त होकर अपने परिवार का भरण पोषण कर रही है l देश का ऐसा कोई भी स्थान नहीं रहा जहाँ पुरुषो के साथ कंधे से कंधे मिलाकर स्त्रिया खड़े ना हो l हमारी सरकार भी महिलाओ को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा मे काम कर रही है केंद्र सरकार महिलाओ को देश मे आगे बढ़ाने की दिशा मे सतत प्रयत्न शील है … और विभिन्न योजनाओं जैसे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ,सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन , फ्री सिलाई मशीन, महिला शक्ति केंद्र योजना,सुकन्या समृद्धि योजना, उज्जवला योजना,महतारी वंदन योजना चलाई जा रही है जिससे हमारे राज्य और देश की महिलाएं अपने मे सशक्त होकर देश और समाज सेवा मे आगे बढ़ेगी l साहू ने सभी खिलाड़ियों,महिलाओं और बालिकाओं के उज्जवल भविष्य के कामना करते हुए उनको बधाई एवं शुभकामनायें प्रेषित किये l साथ ही कार्यक्रम के आयोजन के लिए जिला प्रशासन को बधाई एवं शुभकामनायें प्रेषित किया lकार्यक्रम में , जनपद अध्यक्ष रीना मिथलेश वर्मा,जनपद उपाध्याय हवेन्द्र वैष्णव,पार्षद नीतू कोठारी, कलेक्टर रणवीर शर्मा, एसपी रामकृष्ण साहू, अपर कलेक्टर अनिल वाजपेई, मूलचंद शर्मा, रेवाराम निषाद, राजू देवांगन, विकास तम्बोली, रोशन दत्ता सहित महिला एवं बालिका खिलाडी मौजूद रही l

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button