Chhattisgarh

बीजेपी जिलाध्यक्ष समेत 9 नेताओं ने मांगी Z श्रेणी की सुरक्षा, अमित शाह को लिखा पत्र

Share

रायपुर : बस्तर संभाग में नक्सली लगातार BJP नेताओं को निशाना बना रहे हैं। नक्सलियों ने सालभर के भीतर 11 BJP नेताओं की हत्या की है। इस बीच बीजापुर BJP जिला अध्यक्ष समेत 9 नेताओं ने Z श्रेणी की सुरक्षा मांगी है। इसे लेकर उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है। साथ ही लगातर हो रहे भाजपा नेताओं की हत्या को लेकर चिंता जताई है। बता दें कि इन नेताओं को पहले एक्स श्रेणी की सुरक्षा मिली थी।

पत्र में कहा गया है कि बीजापुर जिला घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के चलते भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ हमेशा मौत का भय बना रहता है। क्योंकि लगातार नक्सली एक-एक कर भाजपा के नेताओं को बेरहमी से हत्या कर रहे हैं। ऐसी खतरे को देखते हुए विधानसभा चुनाव के दौरान एक्स श्रेणी केंद्रीय सुरक्षा दिया गया था, जो कि अस्थाई था।

उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद सुरक्षा वापस ले लिया गया, तब से खतरा और बढ़ गया है। 2 मार्च को फिर एक बार नक्सलियों ने भाजपा नेता की बेरहमी से हत्या की है, जिसके बाद भाजपा पदाधिकारियों में भय का वातावरण निर्मित हुआ है।

कई नेता नक्सलियों के निशाने पर है, जो रात में अपना ठिकना बदल- बदलकर रह रहे हैं। पत्र में जिलाध्यक्ष ने Z श्रेणी की सुरक्षा को जरुरी बताया है। उनका कहना है कि भाजपाई लगातार हो रही हत्याओं की वजह से डरे-सहमे हैं। जिलाध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार ने कहा कि भाजपा सरकार जिस प्रकार से नक्सलियों के खिलाफ अभियान चला रही है इससे और ज्यादा बौखलाए हुए हैं।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button