ChhattisgarhRegion

श्यामसुन्दर अग्रवाल का निधन

Share


रायपुर। स्वर्गीय श्री नरसिंहलाल अग्रवाल के सुपुत्र ,गौरीशंकर अग्रवाल (पूर्व अध्यक्ष विधानसभा) के बड़े भाई एवं संजय अग्रवाल के पिताजी श्री श्यामसुन्दर अग्रवाल का दुखद निधन मुंबई में हो गया है,उनकी अंतिम यात्रा 6 जनवरी मंगलवार को निवास स्थान बी-11, ऐश्वर्या विंडमिल, जैक एंड जिल स्कूल के सामने वाली रोड से मारवाड़ी शमशान घाट के लिए सुबह 10 बजे निकलेगी।
शोकाकुल परिवार-
गौरीशंकर अग्रवाल (पूर्व विधानसभा अध्यक्ष) ,अशोक,अजय,विजय (भाई) संजय (पुत्र), नितिन,अनुराग,भावेश, अक्षत,आदित्य,विवान(भतीजे),प्रज्जवल ,उज्जवल,केशव ,हिमांशु ,अयन (पोते ) एवं समस्त मित्तल परिवार।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button