कांकेर और गौरेला-पेंड्रा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 9 गौ तस्कर गिरफ्तार, 22 बैल बरामद

छत्तीसगढ़ के कांकेर और गौरेला-पेंड्रा मरवाही जिलों में पुलिस ने गौ तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। दो अलग-अलग मामलों में कुल 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और उनके कब्जे से 22 बैलों को छुड़ाया गया है, जिन्हें बूचड़खाने ले जाया जा रहा था।
पहला मामला कांकेर जिले के चारामा का है, जहां पुलिस ने हाईवे पर एक संदिग्ध पिकअप वाहन को रोककर 9 बैलों को बरामद किया। वाहन में मवेशियों को बिना चारा-पानी के ठूंस-ठूंसकर भरा गया था। नगर पार्षद उत्तम साहू की सतर्कता से वाहन को रोका गया और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों में मनराखन नेताम, सियाराम कोर्राम, गेंदालाल मंडावी और यादराम साहू शामिल हैं। इनके खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम और छत्तीसगढ़ पशु परिरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
दूसरा मामला गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले का है, जहां अंतर्राज्यीय पशु तस्करी करते हुए पांच तस्कर रंगे हाथ पकड़े गए। ग्रामीणों की सूचना पर मरवाही और कोटमी चौकी पुलिस ने अखराडांड जंगल में दबिश दी, जहां बड़ी संख्या में मवेशी बंधे मिले। आरोपियों के पास खरीदी-बिक्री से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं था, जिसके चलते उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए आरोपियों में अशोक राठौर, जयप्रकाश, लवकुश, जगेश्वर और छोटू उर्फ गुलाब शंकर शामिल हैं। पुलिस अब पूरे नेटवर्क की जांच कर रही है।
