Crime

संप्रेक्षण गृह से भागे आधा दजर्न अपराधी बच्चें अब तक फरार, तलाश में पुलिस

Share

रायपुर। राजधानी के माना स्थित बाल सुधार गृह से दर्जन भर बाल अपराधियों के फरार होने की जानकारी सामने आई है। भागने वालों में हत्या, दुष्कर्म, चाकूबाजी जैसे गंभीर मामले के बाल अपराधी शामिल हैं। सभी अपराधी बाल सुधार गृह की खिड़की तोड़कर फरार हुए हैं।

जानकारी के अनुसार, माना बाल संप्रेक्षण गृह से सोमवार-मंगलवार दरमियानी लगभग रात 1 बजे हत्या, दुष्कर्म, चाकूबाजी जैसे गंभीर मामले में बंद आधा दर्जन बाल अपराधी खिड़की तोड़कर भाग निकले। इंचार्ज ने दो दिनों तक फरार बाल अपराधियों की छानबीन की लेकिन नहीं मिले। जिसके बाद इसकी रिपोर्ट पुलिस में की गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार बाल आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

माना थाने में दर्ज फरार बाल अपराधियों की शिकायत के अनुसार सड्डू में मासूम बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या करने वाले आरोपी समेत आधा दर्जन बाल अपराधी बाल गृह की खिड़की तोड़कर भाग निकले। इसमें टिकरापारा के तीन, सड्डू के एक और कुरूद का एक बाल अपराधी शामिल है। सभी बाल अपराधियों की तलाश में पोलइ जुटी हुई है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button