मिलावटी शराब में आबकारी अधिकारियों का भी हाथ

. रायपुर। जिला आबकारी और फ्लाइंग स्क्वॉड की जॉइंट टीम ने लालपुर स्थित कंपोजिट शराब दुकान में मिलावटी और बगैर होलोग्राम वाली शराब बेचकर फर्जीवाड़ा करने वाले आरोपी प्लेसमेंट एजेंसी के कर्मी शेखर बंजारे को गिरफ्तार किया है। 22 दिन पहले आबकारी टीम ने ही फर्जीवाड़ा पकड़ा था। साथ ही काउंटर में 12 लाख रुपए शार्टेज भी मिला था। दुकान में तैनात प्लेसमेंट एजेंसी के कर्मियों के खिलाफ पुलिस में फर्जीवाड़े के दो केस आबकारी विभाग ने दर्ज कराये हैं। जिसकी जांच जारी है। आरोपी ने पूछताछ में इस बात का खुलासा किया है कि ये पूरा खेल वहां के इंचार्ज अधिकारियों के संज्ञान में था और इसकी एवज में मोटी रकम भी साहब को जाती थी। इस मामले में एक और आरोपी सागर सोनवानी फरार है। जिसे गिरफ्तार करने की टीम लगी हुई है। वहीं दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज की डीवीआर राज्यस्तरीय उड़नदस्ता को नहीं मिला है। जिला आबकारी विभाग की टीम ने इसे अब तक अपने पास ही क्यों रखे हुए है। मामले के तार मप्र से जुड़े होने की चर्चा भी है। . प्लेसमेंट एजेंसी के जिम्मेदार लोग भी संदेह के दायरे में हैं। इस मामले में तीन-चार कर्मियों को पहले गिरफ्तार किया जा चुका है। आबकारी टीम की जांच के दौरान फरार सुपरवाइजर शेखर बंजारे की गिरफ्तारी विभागीय टीम ने ही की है। थाने में दर्ज कराई गई एफआईआर में आरोपी शेखर बंजारे पर अपने भाई के दस्तावेज के सहारे प्लेसमेंट एजेंसी की नौकरी हासिल करने का आरोप भी लगाया गया है।
