Politics
नहीं सुधरेगा पाक! UNSC की अध्यक्षता पाकर भारत के अगेंट्स रची साजिश

नई दिल्ली | पाकिस्तान को जनवरी 2025 में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) का अस्थायी सदस्य घोषित किया गया था और अब रोटेशन के तहत मंगलवार को उसे यूएनएससी की अध्यक्षता भी मिल गई है|यूएनएससी के पांच स्थायी सदस्यों (अमेरिका, रूस, चीन, फ्रांस और ब्रिटेन) और 10 अस्थायी सदस्यों यानी परिषद के 15 सदस्यों के बीच इसकी अध्यक्षता अल्फाबेटिक ऑर्डर में रोटेट होती रहती है|सभी सदस्य के पास अध्यक्षता एक महीने के लिए होती है और जुलाई महीने की अध्यक्षता पाकिस्तान ने प्राप्त किया है|अध्यक्षता मिलते ही पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ साजिश करना शुरू कर दिया है और एक बार फिर कश्मीर मामले का राग छेड़ दिया है जिसे लेकर भारत हमेशा से कहता रहा है कि यह द्विपक्षीय मसला है|
