ऋतिक रोशन की ‘फाइटर’ इन 5 देशों में नहीं होगी रिलीज, फैंस हुए मायूस
ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की मच अवेटेड फिल्म ‘फाइटर’ को लेकर लोगों के बीच गजब का क्रेज देखने को मिल रहा है. 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही इस फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं खाड़ी देशों में रहने वाले ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण के फैंस के लिए बुरी खबर सामने आई है, जिससे फैंस को तगड़ा झटका लगा है.
ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर को लेकर फैंस में क्रेज देखने को मिल रहा है. मेकर्स को इस बात की उम्मीद है कि फिल्म अपनी कमाई से बवाल मचा देगी. लेकिन इससे पहले ही फैंस को एक तगड़ा इटका लगा है, जिसने मेकर्स की टेंशन को बढ़ा दिया है. इतना ही नहीं यूएई को छोड़कर खाड़ी देशों में फिल्म को बैन कर दिया गया है. इस खबर से फैंस काफी मायूस हो गए हैं.
दरअसल, फिल्म फाइटर को खाड़ी देशों में रिलीज होने पर बैन लगा दिया गया है. इसका कारण बताया जा रहा है कि जीसीसी सेंसर से फिल्म को मंजूरी नहीं मिली है. माना जा रहा है कि मेकर्स फिल्म को जीसीसी सेंसर से मंजूरी दिलाने में नाकाम रहे. जिसकी वजह से वहां सेंसर स्क्रीनिंग 10 जनवरी को आयोजित की गई थी, जिसके बाद 23 जनवरी को आधिकारिक तौर पर घोषणा की गई कि फाइटर यूएई को छोड़कर लगभग सभी खाड़ी देशों में बड़े स्क्रीन पर नहीं दिखाई जाएगी.