National

वायु सेना का विमान क्रैश, 6 लोग घायल

Share

मिजोरम के लेंगपुई में एक विमान हादसे का शिकार हो गया. इस दुर्घटना में छह लोग घायल हो गए. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह बर्मा की सेना (तात्पदौ) का एक विमान है, जो लेंगपुई हवाई अड्डे पर क्रैश हो गया. विमान में पायलट के साथ 14 लोग सवार थे. मिजोरम डीजीपी के अनुसार, घायलों को लेंगपुई अस्पताल में भर्ती कराया गया. अभी तक पूरी जानकारी सामने नहीं है. विमान के हादसे की वजह सामने नहीं आई है. बताया जा रहा है कि कुछ तकनीकी खराबी की वजह से ये हादसा हो सकता है. सभी घायलों का इलाज जारी है.

मिजोरम के एक अधिकारी के अनुसार, म्यांमार सेना के कम से कम 276 जवान 17 जनवरी को विद्रोहियों के साथ गोलीबारी के बाद मिजोरम भाग गए और शरण ली. बीते हफ्ते म्यांमार से आए 276 सैनिकों को मिलाकर अबतक 635 सैनिक मिजोरम में आए हैं. सैनिकों के शिविरों पर जातीय सशस्त्र संगठनों और लोकतंत्र समर्थक बलों के कब्जे के बाद ये देश छोड़ भागे हैं. अफसरों ने बताया कि भागकर आए से सभी सैनिकों में 359 सैनिकों को पहले ही उनके वापस भेजा जा चुका है.

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button