ChhattisgarhCrimeRegion
मासूम के साथ दुष्कर्म व हत्या मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित

दुर्ग। जिले में छह साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म और फिर उसकी हत्या किये जाने के मामले में पुलिस ने फिर एक बार तत्परता दिखाई है। जिला एसपी ने इस प्रकरण की जाँच और कार्रवाई में तेजी लाने के मकसद से एसआईटी का गठन किया है। इस स्पेशल टीम की कमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पद्मिनी तंवर को सौंपी गई है। एसआईटी में एएसपी के अलावा दो निरीक्षक, दो उपनिरीक्षक, दो सहायक उपनिरीक्षक और एक प्रधान आरक्षक को शामिल किया गया है। ये एसआईटी ही इस रेप-हत्याकांड से जुड़ा चार्जशीट तैयार कर कोर्ट में पेश करेगी।
