ChhattisgarhRegion

इंटरनेशनल कलरिंग कॉम्पिटिशन में संत ज्ञानेश्वर स्कूल के बच्चों को मिला ब्रांज मेडल

Share


रायपुर। रंगोत्सव संस्था की ओर से आयोजित इंटरनेशनल कलरिंग कंपटीशन में संत ज्ञानेश्वर स्कूल के विद्यार्थियों राघवेंद्र मिश्रा, टीना साहू व तनिष्का साहू ने अपनी खूबसूरत पेंटिंग के आधार पर ब्रांज मेडल जीता। प्राइमरी, प्री-प्राइमरी के प्रतिभागी बच्चों का कलरिंग कंपटीशन में प्रदर्शन भी उल्लेखनीय रहा।
कला के क्षेत्र में बच्चों की छुपी हुई प्रतिभा को सामने लाने और उसे प्रोत्साहित करने के लिए रंगोत्सव संस्था ने इंटरनेशनल कलरिंग कंपटीशन का आयोजन महाराष्ट्र मंडल के संत ज्ञानेश्वर स्कूल में ही किया। इसमें विद्यालय के प्री प्राइमरी, प्राइमरी और मिडिल के बच्चों ने विद्यालय की कला शिक्षिका सुदेवी विश्वास के निर्देशन में भाग लेकर अपनी कलात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कक्षा दूसरी के छात्र प्रियल थावकर, पांचवी की छात्रा संजना गुप्ता, डी. अंजलि राव, दीपक राव व कक्षा चौथी की छात्रा लावण्या गिरीभट्ट को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। प्री प्राइमरी के अभिज्ञा शुक्ला को भी उनकी रंगों की समझ के अनुसार पेंटिंग में प्रभावशाली कलरिंग करने के कारण सम्मानित किया गया।
आयोजक रंगोत्सव संस्था की ओर से संत ज्ञानेश्वर विद्यालय को भी मेडल प्रदान किया गया। जिसे कंपटीशन की इंचार्ज शिक्षिका अपर्णा आठले ने ग्रहण किया। शिक्षिका सुदेवी विश्वास को भी मेडल देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्राचार्य मनीष गोवर्धन ने बेहतरीन आयोजन के लिए रंगोत्सव संस्था का आभार व्यक्त किया। साथ ही बच्चों व कला शिक्षिका के स्पर्धा में शामिल होने के लिए किए गए प्रयास की सराहना की।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button