ChhattisgarhRegion
मंत्रालय सेवा संवर्ग के तीन अनुभाग अधिकारियों के तबादले

रायपुर। साप्रवि ने मंत्रालय सेवा संवर्ग के तीन अनुभाग अधिकारियों (एसओ) के तबादले किए हैं जिनमें प्रगति जोशी को जेल से चिकित्सा शिक्षा, मेरीरोज कुजूर स्कूल शिक्षा से जेल और वंदना भारती को जल संसाधन से सीएम सचिवालय पदस्थ किया गया है।
