गौरेला के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मुकेश ने संस्कृत में ली, केंद्रीय मंत्री तोखन हुए शामिल

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। नगर पालिका परिषद गौरेला के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मुकेश दुबे ने संस्कृत में शपथ लेकर सभी को अचरज में डाल दिया। इसके साथ ही कांग्रेस और भाजपा के 15 पार्षदों ने भी पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। इस दौरान केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन एसडीएम अमित बेक द्वारा किया गया। स अवसर पर विधायक प्रणव मरपच्ची (मरवाही) और अटल वास्तव (कोटा), भाजपा जिला अध्यक्ष लालजी यादव, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण चौहान सहित कई गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
केंद्रीय मंत्री तोखन साहू ने गौरेला में भाजपा की शानदार जीत को ऐतिहासिक बतातेक कहा कि यह जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सुशासन की है। गौरेला की जनता को समर्थन देने के लिए आभार प्रकट किया।
केंद्रीय मंत्री ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आरोपों पर जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार के दौरान यहां एक भी नया आवास नहीं बना, जबकि भाजपा सरकार बनते ही मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आवास निर्माण को प्राथमिकता दी। शपथ ग्रहण समारोह में केंद्रीय मंत्री ने “नमस्ते योजना” पर प्रकाश डाला, जिसके तहत नगर पालिका के कर्मचारियों को पीपीई किट प्रदान की गई, जिससे वे सुरक्षित तरीके से सीवर सफाई कर सकें। इसके अलावा, 30 स्वच्छता दीदियों को नई वर्दियां वितरित की गईं।
