ChhattisgarhRegion

यह बजट छत्तीसगढ़ को विकसित भारत कि दिशा में आगे ले जाने वाला एक सशक्त दस्तावेज – जितेन्द्र

Share


रायपुर। कन्फ़ेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोषी ने बताया कि आज छत्तीसगढ़ के वित्तमंत्री ओ.पी. चौधरी ने प्रदेश के बजट 2025 पेश किया गया। जिसकी मुख्य झलकियां निम्नानुसार छत्तीसगढ चेम्बर ऑफ कामॅर्स को रियायत दर पर भूमि उपलब्ध का प्रावधान किया गया। प्रदेश में लॉजिस्टिक्स, ट्रांसपोर्ट और व्यापारिक इंफ्रास्ट्रक्चर को सुधारने के लिए बजट में जो प्रावधान किए गए हैं। राज्य में कृषि आधारित उद्योगों को बढ़ावा देने का निर्णय किसानों और उद्यमियों के लिए समान रूप से लाभकारी होगा।
उन्होंने कहा कि यह विकासशील नहीं, बल्कि “विकसित” बजट है, जो राज्य के व्यापारिक समुदाय, स्टार्टअप्स, डैडम् और किसानों को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा। स्थानीय व्यापारियों को प्राथमिकता देने के फैसले से राज्य का व्यापारिक परिदृश्य और अधिक सशक्त होगा। इससे प्रदेश में नवाचार, स्टार्टअप, टेक्नोलॉजी और फूड प्रोसेसिंग उद्योगों को जबरदस्त बढ़ावा मिलेगा। इसके अलावा ई-वे बिल पर दी गई छूट का स्वागत करते है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button