बजट में महत्वपूर्ण मुख्य बातें

पूंजीगत व्यय बढ़ाने को महत्व।
कुनकुरी जिला जशपुर में नया मेडिकल कॉलेज।
रिक्त सरकारी पदों पर भर्ती में तेजी लाई जाएगी, इसके अलावा स्कूल और कॉलेजों के शैक्षिक कर्मचारियों की भर्ती का पहला चरण।
पिछले वर्ष की तुलना में उद्योग विभाग का बजट 3 गुना अधिक।
बस्तर और सरगुजा में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए होमस्टे नीति।
रामलला दर्शन और तीर्थ यात्रा योजना के लिए प्रावधान।
आई.टी.आई. और पॉलिटेक्रिक का आधुनिकीकरण।
डॉ. भीमराव अंबेडकर अस्पताल रायपुर में उन्नत कार्डियक संस्थान का आधुनिकीकरण।
गरीब नि:संतान दंपतियों के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल रायपुर में ए.आर.टी. सुविधा।
सरकारी अस्पताल में एम.आर.आई, सी.टी स्कैन मशीनों के लिए प्रावधान।
राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (एन.डी.डी.बी) की मदद से राज्य में डेयरी को बढ़ावा देना।
बलरामपुर और राजनांदगांव में नया प्रयास संस्थान।
बस्तर ओलंपिक, बस्तर मड़ई, नया रायपुर, बस्तर मैराथन, नया रायपुर मे गोल्फ टूर्नामेंट आदि के लिए प्रावधान।
पी.एम सूर्यघर योजना के लिए प्रावधान।
पी.एम कुसुम योजना का प्रभावी कार्यान्वयन।
सी.आई.एस.एफ की तर्ज पर राज्य औद्योगिक सुरक्षा बल (एस.आई.एस.एफ) का गठन।
सरकारी कर्मचारियों की पेंशन की भविष्य की देनदारियों के लिए पेंशन फंड बनाने के लिए प्रावधान।
छत्तीसगढ़ विकास और स्थिरता कोष की स्थापना।
सरकारी कर्मचारियों को डी.ए. 53 प्रतिशत
