ChhattisgarhRegion

मुख्यमंत्री साय ने बांधे वित्तमंत्री चौधरी के तारीफों के पुल, बोले सभी वर्गों के लिए प्रावधान

Share


रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सोमवार को बजट पेश होने के बाद वित्तमंत्री ओपी चौधरी की तारीफों के पुल बांधते हुए कहा कि देश में पहली बार ऐसा हुआ है जब किसी ने बजट भाषण अपने हाथ से लिखा है और यह ऐतिहासिक दिन है।
बजट पेश होने के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले बजट का थीम ‘ज्ञान’ था यानी गरीब, यूथ, अन्नदाता किसान और नारी शक्ति महिला केन्द्र बिन्दु में था। सरकार ने मोदी की गारंटी को पूरा करने की कोशिश की है। नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव में जनता का भरपूर आशीर्वाद मिला है। उन्होंने कहा कि इस बार की थीम ‘गति’ है। जी यानी गुड गवर्नेस, सरकार ने सुशासन के लिए अलग से विभाग की स्थापना कर प्रयास कर रही है। आई यानी अधोसंरचना विस्तार, टी यानी टेक्नॉलॉजी, और आई यानी इंडस्ट्रीयल ग्रोथ के लिए प्रयास कर रही है। सरकार ने सभी वर्गों के कल्याण के लिए बजट में प्रावधान किया है। उन्होंने कहा कि सडकों का जाल बिछाने के लिए दो हजार करोड़ का प्रावधान किया है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button