ChhattisgarhRegion

पॉवर कंपनी में डॉ. अबीर मिश्र द्वारा नि:शुल्क दंत परीक्षण एवं उपचार

Share


रायपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी डंगनिया औषधालय द्वारा नि:शुल्क दंत शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आये ट्रांसमिशन, डिस्ट्रीब्यूशन एवं जनरेशन कंपनी के अधिकारियों तथा कर्मचारियों नेे दंत परीक्षण एवं परामर्श का लाभ लिया। दंत विशेषज्ञ डॉ अबीर मिश्र (एम.डी.एस कंजर्वेटिव एंड माइक्रो एंडोडोन्टिक्स) ने मरीजों के दांतों के परीक्षण के साथ लोगों को दांत की देखभाल के घरेलू उपचार भी बताये। उन्होंने कहा कि ज्यादातर लोग दांत मे दर्द, सूजन और केविटी होने पर ही जॉच करवाने आते हैं। इस स्थिति में उपचार के अलावा कोई विकल्प नही रहता जबकि दांतों के नियमित देखभाल और वार्षिक परीक्षण से दांतों को लंबे समय तक सुरक्षित तक रखा जा सकता है। उन्होंने उपचार की दर्दरहित और नई तकनीक के बारे में लोगों को जागरूक किया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.एच.एल.पंचारी ने बताया कि छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनीज में कैशलेस योजना के तहत दांत संबंधी इलाज के प्रावधान है। कर्मियों को कैशलेस या प्रतिपूर्ति द्वारा कम खर्च में बेहतर सुविधायें दी जा रही है। पॉवर कंपनी मे निरंतर मेडिकल सुविधाओं का विस्तार हो रहा है जिसका लाभ पात्र अधिकारी, कर्मचारी, पेंशनर्स एवं सदस्य ले सकते हैं। इस अवसर पर वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ. इंदु साहू एवं डॉ. निलेश सिंह भी उपस्थित थे जिन्होंने पुष्पगुच्छ भेंट करते हुए डॉ.अबीर मिश्र का स्वागत किया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button