ChhattisgarhCrimeRegion

मेकाहारा के एक्स-रे रुम से मंगलसूत्र व अजन्य मोबाइल से एसेसरीज चोरी

Share


रायपुर। चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए है कि अब वे अंबेडकर अस्पताल के एक्स-रे रुम तक भी पहुंचने लग गए है। बीतें दिनों अस्पताल के एक्सरे रूम से चोर ने महिला का मंगल सूत्र चोरी कर फरार हो गया। वहीं दूसरी ओर टिंबर मार्केट इलाके के अजन्य मोबाइल दुकान से 12 हजार का एसेसरीज चुरा ले गए। दोनों ही मामलों में मौदहापारा और गंज पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरो की तलाश शुरु कर दी है।
न्यू लक्ष्मी नगर निवासी शिशुपाल बघेल (38) अपनी महिला परिजन का बीते 15 फरवरी को एक्सरे कराया था। मशीन ऑपरेटर और अटेंडर के कहने पर उसने महिला के गले से मंगल सूत्र उतरवा कर वहीं पास के टेबल पर रखा था। जो एक्सरे के बाद नहीं मिला। शिशुपाल ने कल मौदहापारा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया। हार की कीमत 50 हजार बताई गई है। इस घटना ने अस्पताल में असामाजिक तत्वों की सक्रियता की पोल खोल दी है।
वहीं दूसरी ओर टिंबर मार्केट इलाके में अजन्य मोबाइल का ताला तोडकऱ चोर 12 हजार के एसेसरीज चोरी कर लिए गए। यह चोरी 19-20 की रात हुई। 20 की सुबह जब संचालक सुनील सतलानी दुकान खोलने पहुंचा तो ताला टूटा था। सुनील ने कल रात गंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। चोर 18 नग पीड फोन, 9 नैक बैंड स्पीकर और गल्ले में रखे 1500 रूपए ले गए।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button