Chhattisgarh

8 से 13 जनवरी तक बंद रहेगा कुम्हारी ओवर ब्रिज, यातायात पुलिस ने की ये अपील

Share

कुम्हारी ओवर ब्रिज के दुर्ग से रायपुर मार्ग निर्माणाधीन कार्य एवं लोड टेस्टिंग कार्य कल दिनांक 08 जनवरी से प्रारंभ किया जाएगा । इस हेतु रायपुर से दुर्ग आने वाले वाहन चालको के लिए ओवर ब्रिज आगामी 06 दिनो के लिए पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। इस दौरान जाम की स्थिति से बचने के लिए यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा रायपुर दुर्ग आने-जाने वाले हल्के चार पहिया वाहन (कार, जीप, सूमो, माल वाहक आदि) एवं दो पहिया वाहन चालक निम्नानुसार वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करने की सलाह दी है। चरोदा क्षेत्र के नागरिकगण रायपुर आने-जाने के लिए रायल खालसा ढाबा से ग्राम उरला-ग्राम कुरूदडीह,-ग्राम पाहंदा से अमलेश्वर होकर महादेव घाट मार्ग का उपयोग करें।

खुर्सीपार एवं पुरानी भिलाई के आमजन रायपुर आने-जाने के लिए सिरसा गेट चौक से ग्राम सिरसा कला से मोतीपुर से अमलेश्वर मार्ग का उपयोग करें।

इसी प्रकार दुर्ग, सेक्टर एरिया, नेहरू नगर, सुपेला एवं पावर हाउस के रहवासी रायपुर आने-जाने के लिए नेवई-उतई- फुण्डा-मोतीपुर से अमलेश्वर होकर रायपुर चौक मार्ग का उपयोग करें।

यातायात पुलिस दुर्ग (दुर्ग-भिलाई) के आम नागरिको से अपील करती है कि रायपुर आना-जाना करने के लिए यातायात पुलिस द्वारा दिये गये अपने-अपने क्षेत्र के वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करे और अपना समय एवं ईधन दोनो का बचत करें और ट्रैफिक जाम होने की स्थिति से बचे ।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button