ChhattisgarhRegion

पतंजलि योग समिति ने अनुपम गार्डन के साधकों ने साथ किया योग के साथ यज्ञ हवन

Share


रायपुर। माघ पूर्णिमा के पावन अवसर पर पतंजलि योग समिति अनुपम गार्डन में योग के साथ यज्ञ हवन किया। यज्ञ में श्री शिवेंद्र गुप्ता के माध्यम से एवं श्री विजय लाहोटी के सहयोग से अनुपम गार्डन के योगाचार्य श्री छबिराम साहू सहित लगभग 50 से अधिक साधकों ने यज्ञ किया । इस यज्ञ में विशेष रूप से योग के साथ-साथ यज्ञ पेथीं के द्वारा लोगों के स्वास्थ्य का लाभ के बारे में योग शिक्षक श्री छबि राम साहू ने जानकारी दी।
गुरु पूर्णिमा के महत्व के बारे में भी उन्होंने बताया यज्ञ हमारे जीवन का आवश्यक अंग हो और उसकी आवश्यकता हर सनातन धर्म को मानने वाले को है और यज्ञ के द्वारा हम वातावरण को शुद्ध प्रदाय करते हैं। यज्ञ से न केवल आरोग्य मिलता है, बल्कि हमारे मन मस्तिष्क को शांति, सुख मिलती है, हम भगवान से जूड़ते हैं। इस अवसर पर मुख्य रूप से विश्राम यादव व जेपी महामलाला, सेवाराम, दालचंद जैन, ज्ञानचंद जैन, प्रहलाद दमाहे, प्रवीण दमाहे के अलावा अधिक संख्या में आदि उपस्थित थे। मुख्य यजमान श्री राजेंद्र अग्रवाल एवं सीमा अग्रवाल तथा श्याम प्रीतोडा, मीणा पीतोड़ा, मनोज सोनी एवं मधु सोनी थे। सहयोगियों में काजल वर्मा, प्रमिला साहू ,नमिता, कछवाल, रामकुमार देवांगन, राजू कोचर आदि की विशेष भागीदारी रही।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button