ChhattisgarhCrimeRegion
तेज रफ्तार पिकअप ने कई लोगों को रौंदा,घायल मेकाहारा में भर्ती

रायपर। गुढिय़ारी इलाके में एक तेज रफ्तार पिकअप कई लोगों को रौंदते हुए बिजली खंभे में जा भिड़ी। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। एक चाट ठेले में कुछ लोग चाट खा रहे थे कि अचानक लहराते हुए पिकअप सामने आ गई। जानकारी के मुताबिक कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिनका इलाज जारी है। इस बीच आसपास के लोगों ने चालक को पकड़ कर जमकर धुनाई कर दी। पुलिस ने बताया कि पिकअप चालक से नियंत्रण खोने के चलते हादसा हुआ है, ड्राइवर के खिलाफ एफआईआर की गई है। घायलों का ईलाज मेकाहारा में जारी है।
