ChhattisgarhCrime

निजी अस्पताल के डॉक्टरों से मारपीट, एक आरोपी गिरफ्तार

Share

रायगढ़ । जिले के एक निजी अस्पताल के एक सहायक डॉक्टर की 2 युवकों ने जमकर पिटाई कर दी। हाथ मुक्कों से उसे पीटने के साथ ही बाल पकड़कर खींचते हुए जान से मारने की धमकी भी दी। घटना जूटमिल थाना क्षेत्र की है। मिली जानकारी के मुताबिक डाॅक्टर भरत गुप्ता (27) ने थाने में रिपोर्ट में दर्ज कराई कि वह घरघोड़ा के टेंडा नवापारा के रहने वाला है। कुछ समय से चिरंजीवी दास नगर पहाड़ मंदिर के पास किराए के मकान में रहता है और राजप्रिय अस्पताल में असिस्टेंट डाॅक्टर के पद पर पदस्थ है।

शुक्रवार की रात 8 बजे से सुबह 8 बजे तक उसकी नाइट ड्यूटी लगी थी। ऐसे में वह अस्पताल में ड्यूटी कर रहा था। तभी शनिवार की सुबह करीब साढ़े 3 बजे से 4 बजे के बीच जूटमिल क्षेत्र में रहने वाला विपुल सिंह अपने एक साथी के साथ कार से अस्पताल पहुंचा। इसके बाद वे अस्पताल के आपातकालीन कक्ष में घुसा तो वहां डाॅक्टर भरत गुप्ता को कहने लगा कि तुम लोग ड्यूटी के समय सो रहे हो और इसी बात को लेकर विवाद करने लगा। इसके बाद विपुल ने डाॅक्टर के साथ गाली-गलौज करते हुए जाने से मारने की धमकी दी और उसकी पिटाई कर दी। इस संबंध में जूटमिल थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज ने बताया कि विपुल सिंह के हाथ में दर्द था। उसी के लिए वह अस्पताल गया था। घटना के बाद डाॅक्टर की रिपोर्ट पर जुर्म दर्ज किया गया और विपुल को गिरफ्तार कर लिया गया है। 

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button