ChhattisgarhCrimeRegion
इच्छापुर पोल्ट्री फार्म से 200 मुर्गियां व 30 कैरेट अंडे की हुई चोरी

कांकेर। ग्राम इच्छापुर स्थित एक पोल्ट्री फार्म से चोरों ने 200 मुर्गियां और 30 कैरेट अंडों की चोरी कर फरार हे गये। सीसीटीवी फुटेज की जांच में पता चला कि बीती रात करीब 12 बजे तीन अज्ञात चोर फार्म में घुसे और चोरी को अंजाम दिया। जिसके बाद फार्म के मालिक मनोज जायसवाल ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
मनोज जायसवाल ने बताया कि शुरुआत में मुर्गियों की संख्या में कमी का महज एहसास हुआ था, लेकिन धीरे-धीरे यह स्पष्ट हो गया कि यह चोरी का मामला है। फार्म के मालिक ने बताया कि आज रविवार सुबह जब वे फार्म पहुंचे, तो 200 मुर्गियां और करीब 10 कैरेट अंडे गायब थे। पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान की जा रही है और स्थानीय मुर्गी विक्रेताओं से भी जानकारी जुटाई जा रही है। एफआईआर दर्ज कर जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
