National

कूनो नेशनल पार्क से खुशखबरी, चीता आशा ने 3 शावकों को दिया जन्म

Share

भारत में चलाए जा रहे चीता प्रोजेक्ट को बड़ी सफलता मिली है। दरअसल, मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया से आई चीता आशा ने 3 शावकों को जन्म दिया है। केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र यादव ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। तीनों शावक पूरी तरह स्वस्थ हैं। नेशनल पार्क का मैदानी अमला और डॉक्टरों की टीम शावकों पर नजर बनाए हुए हैं। कूनो में अब 4 शावक समेत कुल 18 चीते हो गए हैं। नामीबिया से कूनो नेशनल पार्क लाई गई मादा चीता आशा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह नाम दिया था।

वहीं इसे लेकर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और मध्यप्रदेश सरकार के नेतृत्व में शुरू की गई चीता परियोजना के तहत कूनो नेशनल पार्क में तीन शावकों का जन्म हुआ है। मैं मध्यप्रदेश के सभी अधिकारियों को बधाई देना चाहता हूं। प्रधानमंत्री मोदी की उपस्थिति में श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क में जो चीता प्रोजेक्ट शुरू हुआ था, उसके लिए 3 जनवरी का दिन अद्वितीय है। कूनो में तीन नन्हें शावकों का जन्म हुआ है, इस खुशखबरी के लिए समस्त प्रदेशवासियों को बधाई देता हूं। जिस स्वप्न के साथ चीता प्रोजेक्ट शुरू हुआ था, वह अब सार्थक हो रहा है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button