ChhattisgarhRegion

राज्य प्रशासनिक सेवा के 9 अधिकारियों का तबादला

Share


रायपुर। राज्य प्रशासनिक सेवा के 9 अधिकारियों का राज्य शासन ने तबादला कर दिया है, इन अधिकारियों को अलग-अलग जिलों में डिप्टी कलेक्टर बनाया गया है। आचार संहिता के बीच राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग से चर्चा के बाद यह तबादला किया है।
सामान्य प्रशासन विभाग के द्वारा जारी आदेश के मुताबिक रीता यादव उप सचिव, राजस्व मंडल बिलासपुर को अपर कलेक्टर धमतरी, दीपक कुमार निकुंज अवर सचिव, राज्य आपदा एवं प्रबंधन विभाग को डिप्टी कलेक्टर बलरामपुर-रामानुजगंज, वेदनाथ चंद्रवंशी क्षेत्रीय उपायुक्त भू अभिलेख बिलासपुर को डिप्टी कलेक्टर बलरामपुर-रामानुजगंज, नभ सिंह कोसल, कुल सचिव छतीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय भिलाई को संयुक्त कलेक्टर धमतरी, अवंति गुप्ता सहायक संचालक।
संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण रायपुर को डिप्टी कलेक्टर गरियाबंद, राकेश कुमार ध्रुव अवर सचिव उच्च शिक्षा विभाग को डिप्टी कलेक्टर बलरामपुर-रामानुजगंज, नेहा भेडिय़ा उपायुक्त भू-अभिलेख नवा रायपुर को डिप्टी कलेक्टर गरियाबंद, रंजना आहुजा पुनर्वास अधिकारी, एडीबी परियोजना पीडब्ल्यूडी रायपुर को डिप्टी कलेक्टर बलौदाबाजार-भाटापारा, रजनी छड़ीमाला स्टाफ ऑफिसर राज्य निर्वाचन आयोग रायपुर को डिप्टी कलेक्टर बलौदाबाजार-भाटापारा भेजा गया है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button