National

राम मंदिर के नाम पर हो रहा था बड़ा QR Code Scam

Share

अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण तेजी के साथ किया जा रहा है। अयोध्या में राम मंदिर में आगामी 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए देश और दुनिया की कई नामचीन हस्तियों को निमंत्रण भेजा गया है। इसी बीच विश्व हिंदू परिषद के नेता विनोद बंसल ने भक्तों के लिए चेतावनी जारी करते हुए उन्हें स्कैम और फर्जीवाड़े से दूर रहने के चेतावनी दी है। उन्होंने एक अलग तरीके के फर्जीवाड़े को उजागर किया है, जिसमें चंदा देने वालों को शिकार बनाया जा रहा है।

वीएचपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दो पोस्ट शेयर की है। इन पोस्ट में उन्होंने कर कोड का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए बताया है कि कई लोग श्री राम मंदिर निर्माण के लिए फर्जी तरीके से क्यूआर कोड जनरेट कर रहे हैं। फोटो शेयर करा उन्होंने लिखा कि श्री राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र के नाम से फर्जी आईडी बनाकर लोग पैसा ठगने का काम कर रहे हैं। अपनी पोस्ट में उन्होंने बताया कि इस तरह का काम करने के लिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र में किसी भी संस्था को अधिकृत नहीं किया है। उन्होंने अपील की है कि दिल्ली पुलिस और उत्तर प्रदेश पुलिस ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करें। वीएचपी नेता ने लोगों से अपील की है कि अन अधिकृत ग्रुप और व्यक्तियों को किसी भी तरह का दान ना दे।

विनोद बंसल ने एक चेतावनी जारी कर भक्तों को दान देने से पहले सचेत रहने को कहा है। दरअसल इन दिनों अयोध्या मंदिर के नाम पर दान मांगने वाले कई फर्जी संदेश सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। ऐसी फर्जी संदेशों से सावधान रहने की चेतावनी दी गई है ताकि लोग खुद को धोखाधड़ी का शिकार होने से बचा सके।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button