National

अब पंजाब में ट्रेन पलटाने की साजिश! रेलवे ट्रैक पर मिलीं लोहे की छड़ें

Share

उत्तर प्रदेश के बाद पंजाब के बठिंडा में ट्रेन पलटाने की कोशिश की गई। असामाजिक तत्वों के द्वारा रेलवे ट्रैक पर मोटा सरिया रखकर ट्रेन को पलटाने की कोशिश की गई। लोको पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए ट्रेन को रोककर बड़ा हादसा होने से बचा लिया।

रेलवे अधिकारी रेलवे पुलिस और स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। इस ट्रैक पर छह मेल ट्रेनों का आवागमन होता है जिससे हजारों यात्रियों की जान जोखिम में पड़ सकती थी।

अधिकारियों के साथ जीआरपी ने मौके पर पहुंचकर देखा कि रेलवे ट्रैक के बीच में किसी ने मोटी सरिया रखा था, जिसमें रेल गाड़ी को पलटाने की साजिश माना जा रहा है। फिलहाल रेलवे अधिकारी व आरपीएफ पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के मुताबिक, इस ट्रैक पर प्रतिदिन छह एक्सप्रेस ट्रेनों का आवागमन होता है। इससे हजारों यात्रियों की जान पर बन आ सकती थी। फिलहाल हादसा टल गया है। अभी हाल में केंद्र सरकार को रेलवे ट्रैक से छेड़खानी करने व किसी तरह का रोधक लगाकर गाड़ी को गिराने की कोशिश करने वालों पर देशद्रोह का केस दर्ज करने की हिदायत दी है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button